प्रिय मित्रो गीतों पर आपकी मूल्यवान टिप्पणियों के लिए हृदय से आभार.. इस बार आपसे कुछ "माहिये" सांझा करना चाहता हूँ। ‘माहिया’ तीन पंक्तियों का छोटा सा छंद है जो १२-१०-१२ मात्राओं में रचा जाता है। आपकी टिप्पणियों की हमेशा की तरह प्रतीक्षा रहेगी ...
लक्ष्मीशंकर वाजपेयी
लक्ष्मीशंकर वाजपेयी
कुछ माहिये
इस दर्द की बस्ती में ..
खो जाऊं कैसे ..
अपनी ही मस्ती में ..
इस दर्द की बस्ती में ..
खो जाऊं कैसे ..
अपनी ही मस्ती में ..
है कैसी डगर जीवन
ठोकर ही ठोकर
बस उलझन ही उलझन
ठोकर ही ठोकर
बस उलझन ही उलझन
जीवन वो कहानी है
जितना जान सके
उतनी अनजानी है
जितना जान सके
उतनी अनजानी है
जीवन इक लोरी है
झूला सपनों का
औ वक़्त की डोरी है
झूला सपनों का
औ वक़्त की डोरी है
क्या प्यार का जादू है !
सारी दिशाओं में
बस तेरी खुशबू है
सारी दिशाओं में
बस तेरी खुशबू है
वो भी दुःख ढोता है
बारिश के ज़रिये
ईश्वर भी रोता है
बारिश के ज़रिये
ईश्वर भी रोता है
जब उम्र ये पूरी है ..
अमृत क्यूँ खोजूं ..
मरना भी ज़रूरी है
अमृत क्यूँ खोजूं ..
मरना भी ज़रूरी है
बस ये ही तरीका है .
दिल में रंग भरो
वरना सब फीका है
दिल में रंग भरो
वरना सब फीका है